श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा को लेकर कठूमर कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कस्बे के रामदयाल कुंडा वाली बगीची के पास स्थित शाह की बगीची पर सात दिवसीय श्रीमद् भगवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बैंड बाजो के साथ पूरे कस्बे में कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान मदन कायथवाल ने श्रीमद् भागवत कथा को अपने सर पर रख कर के गांव की नगर परिक्रमा की। जिसमें अनेक महिला श्रद्धाल अपने सिर पर मंगल कलश रखकर व नृत्य करती हुए शोभायात्रा में शामिल हुई।
शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण की झांकी भी निकाली गई जिसमें तुषार सेन पुत्र विनोद सेन को कृष्ण स्वरूप में सजाया गया। और ट्रैक्टर ट्रॉली पर विराजित कर ट्रोली में दोनों ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरण किया गया। इस दौरान योगेश कायथवाल ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह की कथा शुक्रवार से प्रतिदिन 2:00 से 6:00 तक कथा वाचक विनोद चंद शास्त्री वृंदावन वालों के मुखारविंद से वाचन किया जाएगा। शोभायात्रा में कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा कैलाश कायथवाल,राम कायथवाल, रामोतार ,यतीश सहित अनेक बच्चे महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।