स्टे के बावजूद बेटियों के हिस्से की सरसों की फसल चोरी से काट ले गए चाचा
रामगढ़ (अलवर / राधेश्याम गेरा) रामगढ थाना क्षेत्र के गुजरपुर गांव की मृतक रमेश की मौत हो जाने के बाद विरासत में मिली बेटियों के हिस्से जमीन को चाचा हड़पने के फिराक में। बेटियों द्वारा एसडीएम कोर्ट से स्टे लेने के बावजूद रात्रि में चोरी से सरसों की पकी फसल को काट ले जाने का मामला रामगढ थाने में दर्ज कराया गया है।
रामगढ़ थाना क्षेत्र की चौमा ग्राम पंचायत अंतर्गत गुजरपुर गांव के रमेश पुत्र नानका जाती माली की मौत हो चुकी है और मृतक रमेश का कोई पुत्र ना होने के कारण मृतक रमेश के भाई दौलत और जयकिशन कब्ज़ा करना चाहते हैं। इसे लेकर मृतक रमेश की बेटियों ने एसडीएम रामगढ कोर्ट से स्थगन आदेश ले रखा है और सरसों की फसल बो रखी थी।जिसे आज रात्रि जमीन मृतक रमेश के भाई दौलत, जयकिशन और इनके परिवार की महिलाएं चोरी से काट ले गए और साथ ही खुले आम कहा कि स्टे के बावजूद सरसों की फसल काट लाए और जमीन भी लेकर रहेंगे। इस मामले में मृतक रमेश की पुत्री सुषमा ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा मुलजिमानों के खिलाफ स्थगन आदेश की अवहेलना और जान-माल की सुरक्षा कराने को लेकर मामला दर्ज कराया है।