सकट से ध्वजा पूजन के साथ रवाना हुई ध्यावण माता की छठी पदयात्रा
सकट कस्बे के ग्वालो का बास से बस्सी झामरा में स्थित ध्यावण माता के मंदिर के लिए छठी पदयात्रा ध्वजा पूजन के साथ विधिवत रवाना हुई। पदयात्रा की अगुवाई कर रहे श्रद्धालु शिव सहाय मीणा ने बताया कि पदयात्रा रवाना होने से पूर्व पदयात्रियों ने ग्वालो का बास छोटी डूंगरी पर स्थित भोमिया जी महाराज के स्थान पर सामूहिक ध्वज पूजन किया और यहां से पदयात्रा डीजे की धुनों के बीच विधिवत रवाना हुई। पदयात्रिओं के द्वारा कस्बे के श्री खाक नाथ जी महाराज मंदिर, गांव वाला बाबा मंदिर, चौथ माता मंदिर, सीताराम जी महाराज मंदिर, बाकी बिहारी जी महाराज मंदिर सहित मुख्य बाजार स्थित श्री थाईं वाले हनुमान जी महाराज मंदिर पर पूजा अर्चना की। पद यात्रियों का कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया। पदयात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने डीजे की धुनों के बीच भजनों पर जमकर नृत्य किया। पदयात्रा सकट कस्बे से रवाना होकर सांवलिया धाम करनावर गुढा कटला दौसा जटवाड़ा बांसखो वह मोनपुरा होते हुए शनिवार को बस्सी झामरा स्थित श्री ध्यावण माता के स्थान पर पहुंचेगी और वहां माता के स्थान पर चल रहे 151 कुंडीय महायज्ञ में भाग लेकर पद यात्रियों के द्वारा सामूहिक रुप से ध्यावण माता मंदिर पर ध्वज चढ़ाया जावेगा और माता की विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। वही मंदिर पर यज्ञ के समापन पर आयोजित भंडारे में पदयात्री प्रसाद ग्रहण करेंगे। पदयात्रा रवाना होने के मौके पर सूरजमल, समर्थ लाल, छुट्टन लाल, नरसी राम, शिव सहाय, रामकिशन, रामेश्वर दयाल, सोहन पाल, लालजी राम, रामस्वरूप, रामकेश सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट