महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव, भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह
मुंडावर (देवराज मीणा) मुंडावर कस्बा स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को वार्षिक उत्सव, भामाशाह व प्रतिभा सम्मान एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ललित यादव, अतिविशिष्ट अतिथि जिला पार्षद भीमराज यादव, विशिष्ट अतिथि नपा चेयरमैन गरिमा सोनू भारद्वाज व एसीबीईओ दीनदयाल एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य देवेंद्र ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मनमोह लिया। समारोह में मौजूद अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं समाजसेवी लक्ष्मीनारायण शर्मा की ओर से विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र को चांदी का सिक्का एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा भी छात्र को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह में सम्बोधित करते हुए विधायक ललित यादव ने बच्चों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी, साथ ही विधायक ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया की आपको शिक्षको से ज्यादा अपने बच्चो पर ध्यान देना चाहिए और प्रत्येक माह होने वाली अभिभावक शिक्षक बैठक में अवश्य रूप से शामिल होने का आह्वान किया और विद्यार्थियों से कहा की आपको अपना लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करना चाहिए, क्योंकि दुनिया में ऐसा कोई काम नही है जो असंभव हो। इस दौरान विद्यालय प्रशासन द्वारा विधायक से दो कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाने की माँग की, जिस पर विधायक ने कहा कि मेरे केवल दो ही एजेंडे हैं कि क्षेत्र के लोगो को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं मिले, शीघ्र ही विद्यालय में विधायक कोष या सीएसआर फंड या फिर किसी भामाशाह के सहयोग से दो कमरे निर्माण करवाये जाएंगे। इस दौरान नगरपालिका मुंडावर चेयरमैन गरिमा सोनू भारद्वाज, जिला पार्षद भीमराज यादव, एसीबीईओ दीनदयाल, प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूप यादव, विनोद शर्मा, रिंकू चौधरी, मोनू गुप्ता, राधेश्याम सहित गणमान्य लोग एवं विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।