श्री राम कथा में सुनाए सती चरित्र एवं शिव पार्वती विवाह के प्रसंग
बहरोड़ (देवराज मीणा) गौकुलधाम महातीर्थ झज्जर के तत्वावधान में नीमराना नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श कला रंगमंच रामलीला मैदान में नो दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन यजमान जयहिंद सोनी ने सपरिवार व्यास पीठ की पूजा अर्चना की। कथा वाचिका अजंलि देवी ने सती चरित्र एवं शिव पार्वती विवाह के प्रसंग से कथा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि किन्नर गुरु मधु शर्मा एवं उनकी टीम के सदस्यों ने कथा स्थल पर पहुँच कर कथा वाचिका का स्वागत किया। श्री रामकथा वाचिका ने कामधेनु गौमाता की प्रतिमा एवं श्रीराम का पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर किन्नर गुरु मधु शर्मा ने कथा में गौसेवार्थ 11000 रुपये का अनुदान भेंट किया। जिसमें किन्नर गुरु एवं उनकी टीम का सम्मान शुभ गृह निवासी श्री राम भक्त तारामणि देवी ने फूल माला से किया। श्री रामकथा में आदर्श कला रंगमंच, बाबा शिवस्वरूप काली कमली रामलीला मंडल, निस्वार्थ गौसेवा संगठन नीमराना, गौसेवा संगठन के सदस्य एवं ग्रामीण मौजद रहे।