शुद्ध आक्सीजन के बजाय कृत्रिम आक्सीजन पर जीने को मजबूर लोग फिर भी लकड़ी तस्करी करने वाले लोगों के हौसले बुलन्द
मालाखेड़ा,अलवर (अनिल गुप्ता)
बगैर पेड़ों के आक्सीजन मिलना हो रहा जीना हो रहा दुश्वार शुद्ध आक्सीजन के बजाय कृत्रिम आक्सीजन पर जीने को मजबूर लोग फिर भी लकड़ी तस्करी करने वाले लोगों के हौसले बुलन्द । प्रशासनिक अधिकारीयों के कानून नियम लकड़ी तस्करों के आगे हो रहे धराशाही नहीं बनाते सख्त कानून । मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अचलपुरी में लकड़ी तस्कर करने वाले लोगों ने भारी भरकम पुराने पीपल के हरे पेड़ को काट गिराया।
जब तस्कर कटे हुए पीपल के हरे पेड़ को पिकअप एवं किसान बुग्गे में क्रेन से भरकर ले जाने लगे तो मौके पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम एवं अधिकारियों को सूचना दिए जाने पर पटवारी मोहम्मद साजिद सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।