मंहगाई से राहत के कदम:गोविंदगढ़ नगरपालिका में प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत शिविर का सफल आयोजन
शिविर के दौरान नगर पालिका चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी नगर पालिका ईओ प्रहलाद मीणा एवं चेयरमैन प्रतिनिधि व संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी,अजय शर्मा मौजूद रहे जहां शिविर में लाभार्थियों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था ,पानी की व्यवस्था,हेल्प डेस्क की व्यवस्था एवं माइक से लोगों को योजनाओं के लाभ के बारे में बताने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई थी।
गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 3 में प्रशासन शहर के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गोविंदगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान नगर पालिका चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी नगर पालिका ईओ प्रहलाद मीणा एवं चेयरमैन प्रतिनिधि व संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय मेठी,अजय शर्मा मौजूद रहे जहां शिविर में लाभार्थियों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था ,पानी की व्यवस्था,हेल्प डेस्क की व्यवस्था एवं माइक से लोगों को योजनाओं के लाभ के बारे में बताने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई थी।
शिविर में खाद्य सुरक्षा में लोग नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे लेकिन नगरपालिका क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा का आंकड़ा पूर्ण होने के कारण नाम जुड़वाने से वंचित रह गए जिसको लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि अजय मेठी ने भी प्रशासन से क्षेत्र में दोबारा सर्वे करवाकर वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने की अपील की।
नगरपालिका ईओ प्रहलाद मीणा ने बताया कि गोविंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 5 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत शिविर लगाए गए हैं जहां पर क्षेत्र के लोग योजनाओं का रजिस्ट्रेशन आकर करवा सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसके अलावा वार्ड में प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगा राहत शिविर भी लगाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है
चेयरमैन प्रतिनिधि अजय मेठी ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में सहज और सुलभ पंजीयन प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक हैं। कैंप में 10 योजनाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन और इनका लाभ लेने के लिए जनाधार कार्ड ही आमजन को लेकर जाना होगा। जनाधार कार्ड के जरिए इन सभी योजनाओं का नवीनतम लाभ लिया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्र परिवार को जनाधार कार्ड के साथ गैस कनेक्शन की पासबुक या गैस कनेक्शन की रसीद देनी होगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू) और निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए जनाधार कार्ड के साथ बिजली के बिल पर अंकित ‘के नंबर’ देना होगा
वहीं मनरेगा में रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड नंबर बताना होगा। एक बार में ही अधिकतम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ये दस्तावेज लेकर कैंप में पहुंचे। किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर आवें जिससे रजिस्ट्रेशन में समस्या न हो । शिविर में रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है ।