बहरोड़ हाईवे जागुवास चौक के पास भारत पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी करने का मामला आया सामने
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
बहरोड:= पूरे देश मे जहां वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन होने के बाद ही काफी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई वहीं पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कुछ दिनों पूर्व दामों में वृद्धि की गई जिसके बाद राजस्थान में आज सुबह हुई पेट्रोल वृद्धि के बाद डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हुई पेट्रोल में 22 पैसे वृद्धि और डीजल में ₹25 वृद्धि के बाद पेट्रोल की दर 90.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.18 प्रति लीटर हो गया है जिससे आम नागरिक पर काफी मार पड रही है ऐसे में बहरोड स्थित भारत पैट्रोल पंप पर गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर जिले के बहरोड के जागुवास चौक पर हाइवे पर पट्रोल पम्प पर गाड़ी में पेट्रोल कम डालने पर गाडी मालिक सुनील यादव ने हंगामा कर दिया। पट्रोल पम्प पर मशीन में गड़बड़ी कर वाहन चालकों को चुना लगाने पर जमकर हंगामा किया और मामले की जांच की मांग की। इसके बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच में जुटी हुई है।
वाहन चालक का कहना है कि पम्प पर लगी मशीन का मीटर नही चलने पर सेल्समैन से शिकायत की तो उसने बदतमीजी शुरू कर दी जिसकी वजह से विवाद हुआ। गौरतबल है कि इस पट्रोल पम्प को एक साल पहले पेट्रोल कम देने पर भारत पेट्रोल पम्प को कंपनी ने शीज किया था। पुलिस की मौजूदगी में बहरोड के जागुवाश चौक पर पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी से पेट्रोल निकाला कर किया पेट्रोल कम है या पूरा है इसकी जांच की जा रही है।