नौगावा तहसील मे नहीं रुक रहा चोरियो का सिलसिला: चोरो को पकड़ने मे नाकाम पुलिस प्रशासन
नौगावा (अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) नौगावा तहसील मे चोरियो का सिलसिला रुकने का नाम हीं नहीं ले रहा। चोरो के हौसले इतने बुलंद है की कभी थाने के सामने और कभी थाने के पीछे की दुकानों मे चोरी की वरदातो को अंजाम दिए जा रहे है बीती रात को चोरो ने नौगांवा थाने के पीछे स्तिथ छाबड़ा किराना स्टोर से दो माह मे दूसरी बार लाखों का सामान चोरी कर लिया।दुकानदार जितेंद्र कुमार छाबड़ा ने नौगावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गणेश मंदिर नोगांवा के पास छाबड़ा किराना स्टोर के नाम से उसकी होलसेल की दुकान है। 15 जून की रात 3:00 बजे अज्ञात चोर छत का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और 10000 रुपए नकद व लाखों का सामान चोरी कर ले गया। चोरी करने की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सुबह 7:00 बजे दुकान खोली तो चोरी का पता चला।
किराना व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश
लगातार हो रही चोरी की घटनाओ और चोरो को पकड़ने मे पुलिस की नाकामी से नौगांवा के दुकानदारो मे जबरदस्त आक्रोश है। सभी दूकानदार सनातन धर्मशाला मे एकत्रित हुए जहाँ उन्होंने सामूहिक निर्णय लिया। सभी भाजपा नेता जय आहूजा के नेतृत्व मे नौगावा थाने पहुंचे और थाना इंचार्ज अमित जैन से मिले। जहाँ थाना इंचार्ज ने उन्हें जल्द हीं इन वारदातो का खुलासा करने का आश्वाशन दिया गया।
नौगांवा के रवि कपूर ने बताया की नौगांवा मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगो मे आक्रोश है। यदि पुलिस 3 दिन मे इन घटनाओ का खुलासा नहीं करती तो नौगांवा का बाजार बंद किया जावेगा और धरना प्रदर्शन किया जावेगा। भाजपा नेता जय आहूजा ने बताया की नौगावा मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओ के संबंध मे व्यापारियों के साथ मिलकर थाना इंचार्ज अमित जैन से मिले। उनकी तरफ से जल्द हीं चोरी की घटनाओ का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन मिला है।