महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत हुआ संवाद कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने गाया मैं भारत हूँ गीत
खैरथलअलवर ( हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी किशनगढ़बास के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने 18 वर्ष की आयु के सभी विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी के रूप में उपस्थित शिक्षक नरेश गुप्ता, सुनील शर्मा तथा हरीश कुमार ने मौजूद विद्यार्थियों को 1950 हेल्पलाइन, वोटर हेल्पलाइन एप तथा BLO एप की जानकारी प्रदान की साथ ही नवीन मतदाता के रजिस्ट्रेशन, नाम में संशोधन, एक स्थान से नाम कटवाने व दूसरे स्थान पर जुड़वाने तथा मतदाता पहचानपत्र प्राप्त करने संबंधी समस्त जानकारियाँ प्रदान कीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने प्रत्येक विद्यार्थी को अपने आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करने और मतदान संबंधी समस्त समस्याओं के समाधान के लिए बीएलओ से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी जागरूकता गीत 'मैं भारत हूँ' का गायन कर आगामी चुनावों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ विजय गुप्ता तथा श्री राजवीर मीणा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नोवेश, कनिष्क, निकिता, रिंकी, राहुल, संजना, तुषिता, लक्ष्मी, नताशा, शीतल, तान्या आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।