ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका: नवगठित नगरपालिका के चैयरमैन पद पर सरपंच ने ली शपथ
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत कठूमर को राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका बनाने के बाद पंचायत भवन पर शुक्रवार को एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर की मौजूदगी में कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। उपसरपंच मेवा देवी ने उपसभापति व वार्ड पंचों ने पार्षद के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद व गोपनीयता दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शेर सिंह मीणा ने कहा कि कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक घर नल पहुंचाने के कार्य के दौरान जो सड़कें खराब हुई हैं उन्हें शीघ्र सही कराने के साथ सड़क,लाइट व पानी तथा कस्बे में सफाई के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी तथा मुख्य सड़क मार्ग पर स्वागत द्वार भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी शिवराम मीणा, वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग कनिष्ठ सहायक पवन, कमल सिंह चौधरी, हेमंत सिंह, तथा कठूमर नगर पालिका के पार्षद व अनेक गणमान्य लोग सहित ग्रामीण मौजूद रहे।