युवा सरपंच ने की पहल अपनी ग्राम पंचायत को पोलिथीन मुक्त करने की

Aug 10, 2020 - 02:52
 0
युवा सरपंच ने की पहल अपनी ग्राम पंचायत को पोलिथीन  मुक्त करने की

 गोविन्दगढ़ अलवर

गोविन्दगढ़ ग्राम पंचायत भैंसड़ावत के युवा सरपंच रामहेत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय लिया है और स्वयं युवाओं को साथ लेकर पंचायत में प्लास्टिक की पॉलिथीन आदि को अपनी देखरेख में हटवा रहे हैं और ग्रामीणों को इनका उपयोग नहीं करने की सलाह दे रहे हैं

गौरतलब है कि सरपंच राम हेत पंचायत के सबसे युवा सरपंच हैं और ग्राम विकास में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर युवाओं को संदेश दे रहे हैं जिससे कि मेवात क्षेत्र की यह ग्राम पंचायत जो की पिछड़ी हुई पंचायत थी उसे अग्रणी बनाकर एक मिसाल पेश कर सकें

सरपंच रामहेत भैंसड़ावत ग्राम पंचायत में  दिनांक 13 अगस्त को कक्षा 9 से 12 वीं के क्षात्र क्षात्राओं द्वारा " गंदगी मुक्त भारत" अभियान के तहत  निबन्ध प्रतियोगिता करवा रहे  है  जिसमे समस्त बालक अपने घर पर निबन्ध लिख कर covid 19 की पालना करते हुए अपनी कॉपी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भैंसरावत पर दोपहर 2 बजे  तक जमा कर सकते हैं! निबन्ध का विषय है " गंदगी मुक्त मेरा गाँव "

अमित शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow