अवैध बजरी खनन पर खनीज विभाग ने कार्यवाही।
अवैध बजरी खनन पर खनीज विभाग ने कार्यवाही की गई बिना अनुमति चोरी छिपे खनन करने एवं बजरी बेचान करने का खनीज विभाग की तरफ से रामगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ उप खंड क्षेत्र के मिलकपुर रोड के समीप राजस्व गांव ललावंडी से चोरी छिपे हो रहे बजरी खनन माफिया के खिलाफ खनिज विभाग के खनिज अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता भंवर लाल दबाना,पद्म सिंह सर्वेयर,हल्का पटवारी रोबिन सहेरा और एएसआई बिसम्भर दयाल एवं पुलिस दल के साथ कार्यवाही की गई
कार्यवाही के दौरान दल को खसरा नंबर 1148,1149,1682,1684 से बिना अनुमति चोरी छिपे बजरी खनन के सबूत ताजा वाहनों के निशान और फावड़ा परात वगैरा मौके पर पाए जाने पर खातेदार टेकचंद ,अमरो देवी,प्यारे लाल, सुखराम, अर्जुन,हेमराज, और शिवराज एवं उसके तीन भाइयों के खिलाफ खनिज अभियंता हैदरअली द्वारा रामगढ़ थाने में कानूनी कार्यवाही करने के लिए विभिन्न धाराओं में अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।