माताश्री गोमती देवी जनसेवा निधि (लुपिन) के द्वारा रामगढ़ उपखंड अधिकारी को पीपीई किट , फेस शिल्ड प्रदान की
माताश्री गोमती देवी जनसेवा निधि (लुपिन) के द्वारा रामगढ़ उपखंड अधिकारी को 10 पीपीई किट ,15 फेस शिल्ड, 200 सैनिटाइजर, 300 मास्क, 50 जोड़ी दस्ताने, एवं एक थर्मामीटर आदि सामान कोविड-19 केयर सेंटर रामगढ़ हेतु भेंट किए गए
रामगढ़ अलवर
ब्लॉक समन्वयक लक्खीराम प्रजापति ने बताया कि माताश्री गोमती देवी जनसेवा निधि (लुपिन) के द्वारा रामगढ़ उपखंड अधिकारी को 10 पीपीई किट ,15 फेस शिल्ड, 200 सैनिटाइजर, 300 मास्क, 50 जोड़ी दस्ताने, एवं एक थर्मामीटर आदि सामान कोविड-19 केयर सेंटर रामगढ़ हेतु भेंट किए गए प्रशासन द्वारा बगड़ तिराया पर 10 मई से शेल्टर होम जारी है जिसमें आए दिन लगभग 50 से 60 प्रवासी श्रमिक विश्राम करते हैं
जिनको संस्थान के द्वारा प्रतिदिन दरी पट्टी की व्यवस्था, अल्पाहार जिसमें पोहा, चना ,बिस्किट, केला, नमकीन, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के लिए ग्लूकोस, आदि दिया जाता है । जो प्रवासी मजदूर नंगे पैर होते हैं उनको संस्थान के द्वारा चप्पल भी पहनाई जाती है । पैदल यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा में संस्था 1 मई से लगातार आज दिनांक तक कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा लगभग 364 हाईजीन एवं न्यूट्रिशन किट कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार किराएदार प्रवासी श्रमिकों के लिए ब्लॉक रामगढ़ के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में वितरित की गई
जिसमें संस्थान के ब्लॉक प्रभारी श्री दिनेश चंद्र गुप्ता, लघु उद्योग प्रभारी श्री संजय शर्मा एवं ब्लॉक समन्वयक श्री लक्खीराम प्रजापति आदि मौजूद रहे ।
रामगढ़ से अमित भारद्वाज की रिपोर्ट