राजपुर छोटा सरकारी सीनियर स्कूल में चार नए कमरों (समसा द्वारा निर्मित) का किया लोकार्पण
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर छोटा मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान लैब , कंप्यूटर कक्ष (लैब), लाइब्रेरी , आर्ट्स एंड क्राफ्ट के चार कमरों का लोकार्पण स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के द्वारा तथा रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) एवं स्थानीय सरपंच बिशन लाल बैरवा व मण्डल सदस्य नरेश बैरवा के सानिध्य मे किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जोहरी लाल मीणा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीणा (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) रहे इन सभी ने फिता काटकर स्कूल में कमरों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच बिशनलाल बैरवा व पंचायत समिति सदस्य नरेश कुमार बैरवा ने की।
इस दौरान आए हुए सभी अतिथियों का गांव के पंच पटेल व स्थानीय गणमान्य नागरिको ने साफा बांधकर व फूल मालाओ स्वागत-सत्कार किया। इस कार्यक्रम के दौरान सरपंच बिशनलाल बैरवा , मंडल सदस्य नरेश कुमार बैरवा , रैणी एसीबीईओ रामस्वरूप मीना , स्थानीय प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार , पाटन को ऑपरेटिव व्यवस्थापक संजय शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम शर्मा , एल डी सी राजेंद्र प्रसाद मीणा व स्कूल का समस्त स्टाफ एवं सभी विधार्थियो सहित समस्त ग्राम पंचायत प्रशासन सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।