राबाउमावि भवन-बी को धराशाई कराने का एसडीएमसी बैठक में हुआ निर्णय
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को एसडीएमसी की अति आवश्यक बैठक प्रधानाचार्या बीना मीना की अध्यक्षता में व नगर पालिका कठूमर चेयरमैन शेर सिंह मीणा की मौजूदगी में आयोजित की गई। विद्यालय में भवन निर्माण के लिए समसा द्वारा करीब तैंतालीस लाख रुपए, आठ लाख मेजर रिपेयरिंग व तीन लाख शौचालय आदि के लिए स्वीकृत होने पर विद्यालय में दो कमरे व एक साइंस लैब मरम्मत अन्य सुविधाओं का निर्माण होना है। जिसको लेकर आयोजित बैठक में विद्यालय के भवन-बी जो कि क्षतिग्रस्त अवस्था में है। उसे भूमिदोज कराने को लेकर विचार विमर्श किए गए, भवन बी में संचालित दुकानों को 7 दिवस के अंदर खाली कराने, स्कूल में विद्युत उपकरणों की मरम्मत कराने, और विद्यालय के भवन बी से टूट-फूट, काम आने वाली वस्तुओं को सुरक्षित रखने आदि को लेकर चर्चा की गई। और 7 जुलाई को विज्ञप्ति जारी कर बिल्डिंग ध्वस्त कराने के लिए खुली बोली लगवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान झब्बू राम शर्मा, घूग्गल राम, अजय जाटव,जगराम, गीता देवी, फूलों मीणा, ताराचंद, राकेश खंडेलवाल, जिया लाल आदि मौजूद रहे।