झंझारपुर कंजर बस्ती में पहला कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन हुआ मुस्तैद
झंझारपुर कंजर बस्ती में पहला कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन हुआ मुस्तैद 1किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू 3 किलोमीटर दायर किया बफर जोन घोषित
तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि उपखंड प्रशासन ने सीएमएचओ अलवर , बीसीएमएचओ डॉक्टर बाबूलाल गोठवाल कोविड 19 प्रभारी डॉ प्रवीण सहित मेडिकल टीम ने झंझारपुर कंजर बस्ती का जायजा लिया थाना प्रभारी सत्यनारायण और अन्य प्रशासनिक कार्मिकों कर्फ्यू की पालनार्थ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए दरअसल 23 मई को मुण्डावर के झंझारपुर कंजर बस्ती में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया प्रशासन की ओर से शनिवार देर रात युवती को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है जिसके चलते गांव झंझारपुर की कंजर बस्ती में किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू 3 किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया गया है झंझारपुर कंजर बस्ती को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी यहां से कुल 26 लोगों को लोगों को होम आइसोलेट कर सैंपल लिए
झंझारपुर में 23 लोगों के सैंपल लेने के बाद तथा तीन लोगो के खैरथल के गिरवास में सैम्पल लिए गए थे वही मुंडावर पंचायत समिति में पहला कोरोनो पॉजिटिव मिलने से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया
संवाददाता श्याम की रिपोर्ट