परिंदों के लिए - परिंडा अभियान के तहत करणी सेना ने लगाए 1500 से अधिक परिंडे
करणी सेना के इस धार्मिक एवं पुनीत आवाहन पर प्रत्येक करणी सैनिक ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अधिक से अधिक परिंडे पशु पक्षियों के लिए लगाएं
अलवर
करणी सेना अलवर द्वारा इस भीषण गर्मी एवं COVID-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते हुए एक साप्ताहिक कार्यक्रम "परिंदो के लिए - परिण्डा अभियान" के तहत "थोड़ा सा दाना-थोड़ा सा पानी" (17मई से 23मई) तक चलाया चलाया गया।
करणी सेना के इस धार्मिक एवं पुनीत आवाहन पर प्रत्येक करणी सैनिक ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अधिक से अधिक परिंडे पशु पक्षियों के लिए लगाएं।
जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस पुनीत कार्य में मुख्यतः जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरूका, अलवर शहर अध्यक्ष हितेंद्र सिंह राठौड़, अलवर ग्रामीण प्रभारी राकेश राघव एवं अध्यक्ष बिंटू शेखावत, मालाखेड़ा प्रभारी दिलीपसिंह नरूका एवं अध्यक्ष अरविंद सिंह, राजगढ़ प्रभारी दीपक सिंह नरूका एवं अध्यक्ष एडवोकेट भरतसिंह, पेहल-मुंडावर संयोजक रूपेंद्र सिंह चौहान, रेणी संयोजक विक्रम सिंह, नीमराणा अध्यक्ष संजय सिंह, बहरोड अध्यक्ष हैप्पी सिंह, रामगढ़ अध्यक्ष सूबे सिंह, बड़ौदामेव अध्यक्ष नरेश सिंह आदि के नेतृत्व में पूरे अलवर में 1500 से भी अधिक पानी के परिंडे लगाए गए।
भूपेंद्र सिंह राठौड़
जिला महासचिव
करणी सेना अलवर