चोरी की मोटरसाईकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार:43 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया जब्त
कामां,भरतपुर(भगवनदास)
पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेन्ज भरतपुर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिहं के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान आपरेशन सुदर्शन चक्र के दौरान के निर्देशन में अति॰ पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व वृताधिकारी वृत कामा प्रदीप यादव के सुपरवीजन में थानाधिकारी रामकिशन पु॰नि॰ के नेतृत्व में भगवतसिहं स॰उ.नि. मय जाप्ता द्वारा वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो खिचाने वाले आरोपी चरणसिंह पुत्र बूढसिंह उम्र 19 साल जाति रायसिख निवासी सहसन थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरणः- 30 अप्रैल 2023 को थाना कामां पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि लहसर गांव की तरफ से एक व्यक्ति हीरो स्पलेण्डर मोटरसाईकल रजि॰ नं॰RJ 05 SJ 6278 पर खुर्जी में कच्ची शराब लेकर आ रहा है। इस सूचना भगवतसिहं स॰उ॰नि॰ मय जाप्ता कामां-पहाडी रोड अंगरावली पुलिया गुडगांव कैनाल के पास पहुँच कर नाकाबन्दी की गई। तो नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति लहसर गांव की तरफ से मोटसाईकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस की नाकाबन्दी को देखकर मोटरसाईकिल को मोडकर भागने लगा। उक्त व्यक्ति को पुलिस जाप्ता की मदद से पकडा गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चरणसिंह पुत्र बूढसिंह उम्र 19 साल जाति रायसिख निवासी सहसन थाना जुरहरा का होना बताया। उक्त आरोपी मोटरसाईकिल के ऊपर रखी हुई प्लास्टिक की खुर्जी को चैक किया गया तो खुर्जी के अन्दर 57 प्लास्टिक की पन्नी जिसमें अवैध हथकड कच्ची शराब भरी हुई मिली। पन्नीयों में करीब 43 लीटर अवैध हथकड कच्ची देशी शराब भरी हुई थी। पुलिस द्वारा आरोपी से उक्त मोटरसाईकिल के कागजात मांगे गये तो आरोपी ने अपने पास कोई भी कागजात होना नहीं बताया एंव मोटरसाईकिल को चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफतार कर कब्जे में मिली अवैघ कच्ची शराब व मोटरसाईकिल को जब्त कर थाना कामां पर धारा 379 411 420 473 भा॰द॰स॰ व 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।