चोरी के सामान सहित 2 आरोपी गिरफ्तार: 1 अवैध कट्टा मय 4 जिन्दा कारतूस व बाईक जब्त
जुरहरा,भरतपुर(रतन वशिष्ठ)
पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेन्ज भरतपुर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिहं के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान आपरेशन सुदर्शन चक्र के दौरान अति॰ पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व पुलिस उपाधीक्षक कामॉं प्रदीपसिंह यादव आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी जयप्रकाश उ॰नि॰ मय गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कल 30.04.2023 चोरी के सामान सहित आरोपी साबिर पुत्र रफीक जाति नाई मेव उम्र 25 साल व इरसाद पुत्र खालिद जाति कसाई मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नेहदा थाना बिछौर जिला नूंह मेवात हरियाणा को एक कट्टा 12 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया ।
घटना विवरणः- 30 अप्रैल 2023 को थाना जुरहरा पर जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक बाईक पर 2 जनों जंगल गांव पाई से खेतों पर सिंचाई हेतु लगे हुए वॉटर पम्प को चोरी कर ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय गठित टीम द्वारा मुखविर के बताये हुये सांकेतिक स्थान पर पहुचें। जहां खेतों की तरफ से मोटरसाईकिल पर 2 व्यक्ति वॉटर पम्प को लेकर आते हुये दिखाई दिये जो पुलिस को वावर्दी देख भागने लगे । जिन्हे भागता देख पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर दोनों वाईक सवारों को पकडा जिनसें नाम पता पूछा तो उन्होनें अपने नाम 1. साबिर पुत्र रफीक जाति नाई मेव उम्र 25 साल व 2. इरसाद पुत्र खालिद जाति कसाई मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नेहदा थाना बिछौर जिला नूंह मेवात हरियाणा का होना बताया। पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा 12 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर मिले। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफतार कर कब्जे में मिले कट्टा मय कारतूस व वॉटर पम्प व मोटरसाईकिल नं॰ एचआर 93-8842 को जब्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्व थाना जुरहरा पर धारा 379, आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्व कर आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ जारी है।