भुसावर व बयाना मे 9 खाद-बीज विक्रेताओ के लाइसेन्स निलंबित: दो विक्रेताओ को थमाए नोटिस, मची खलबली
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) कृषि विभाग के नियमों की पालना नहीं करना,खाद की कालाबाजारी करना और कृषि विभाग की टीम को देख दुकान बन्द कर इधर-उधर होना खाद-बीज,कीटनाशक दवा विक्रेताओ को मंहगा पडा, उनके कृषि विभाग ने लाइसेन्स निलंबित कर दिए,कस्वा भुसावर तथा बयाना में एक साथ 9 विक्रेताओ के लाइसेन्स निलंबित एव दो विक्रेताओ को नोटिस थमाए,भुसावर में 6 विक्रेताओ एव बयाना में 3 विक्रेताओ पर गाज गिरी, जिससे भरतपुर जिले में समस्त विक्रेताओ में खलबली मची हुई है | कृषि विभाग टीम ने गत दिन कस्वा भुसावर व बयाना में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाषक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में कृषि खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। उक्त टीम को अनेक खामिया मिली, कुछ दुकानदार टीम को देख दुकानो को बन्द कर भाग गए,जो बुलावा पर नही आए | निरीक्षण के दौरान कृषि (वि0) के उप निदेशक डॉ0 धर्मपाल सिंह ने बताया कि खाद बीज विक्रेताओ द्वारा अनियमितताऐं करने, मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, कृषकों को उर्वरकों का खुदरा मूल्य से अधिक दर पर विक्रय करने एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानो का उलंघन करने के कारण कस्वा भुसावर स्थित मै0 मॉ चामुण्डा कृषि सेवा केन्द्र, मै0 गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी, मै0 सिंघल खाद बीज भण्डार, मै0 राजस्थान कृषि केन्द्र, मै0 सैनी खाद बीज भण्डार तथा बयाना स्थित मै0 श्याम एण्ड ब्रदर्स, मै0 विष्णु कुमार नरेन्द्र कुमार, मै0 विष्णु कुमार एण्ड सन्स, मै0 विष्णु ट्रेडर्स प्रतिष्ठानॊ के उर्वरक लाईसेन्स अग्रिम आदेशों तक निलंबित किये गये तथा भुसावर स्थित मै0 नमय फर्टिलाइजर्स एण्ड सीड्स, मै0 जीतू ट्रेडर्स प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।