छात्र संघ चुनाव को लेकर उपखंडाधिकारी ने उम्मीदवारों को दिए दिशा निर्देश
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजकीय महाविद्यालय वैर के छात्र संघ चुनाव2022के संम्वन्ध में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्तसचिव, महासचिव पद के सभी उम्मीदवारों के साथ चुनाव आचार संहिता को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम प्रसाद मीणा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक में उपखंडाधिकारी मुनि देव यादव ने विस्तृत रूप से आचार संहिता पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में सभी उम्मीदवारों को लोकतंत्र में चुनाव की महत्ता और लिंगदोह समिति की अनुशंसा की पालना करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेश चन्द जाटव ने छात्र संघ उम्मीदवारों से प्रचार प्रसार के दौरान जो सावधानी रखनी है उन पर बिस्तृत रुप से चर्चा की गई। सहायक उपनिरीक्षक वृजभान सिंह ने उम्मीदवारों को कानून व्यवस्था की पालना एवं शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के हरिओम सैनी, योगेन्द शर्मा, अशोक कुमार उपस्थित रहे।अन्त में कार्यवाहक प्राचार्य एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम प्रसाद मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।