रुदावल मे सीएससी पर कार्यवाही 9 गैस सिलेंडर जब्त
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) जोधपुर में सिलेंडर फटने से 35 जनों की मौत एवं 50 जनों के घायल होने की बड़ी घटना के बाद पुनरावृति रोकने के लिए भरतपुर में भी अवैध गैस सिलेंडरों पर शक्ति शुरू कर दी है जिसके चलते रसद,राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने रुदावल कस्बे के गौरव पथ पर एचपी की सीएससी पर कार्यवाही कर 9 घरेलू सिलेंडरों को जब्त किया है रुदावल नायब तहसीलदार रेनू चौधरी ने बताया कि भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने अवैध गैस सिलेंडरों पर रोक लगाने व लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं जिस पर रसद निरीक्षक वैशाली धाकड़,नायब तहसीलदार रेनू चौधरी,एसएचओ महावीर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने कस्बे के गौरव पथ पर स्थित एपी सीएससी पर जांच की गई जहाँ 9 घरेलू सिलेंडर मिले इनके कागजातों के बारे में पूछताछ की गई तो सीएससी संचालक कागजात पेश नहीं करने पर नौ सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया है