एसडीएम ने गैस सिलेंडर विस्फोटक से बचाव को लेकर बैठक में दिए दिशानिर्देश
नगर (भरतपुर ,राजस्थान /लवेश मित्तल) एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने मंगलवार उपखण्ड कार्यालय पर बैठक आयोजित की।जिसमे जोधपुर जिले में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण घटित हुई घटना दुर्घटना के मद्देनजर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने की दृष्टि से बैठक आयोजित हुई बैठक में तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयरवाल अधिशासी अधिकारी एवं प्रवर्तन अधिकारी नगर के साथ गैस वितरक, होटल, मैरिज होम ,हलवाई, रेस्टोरेंट ,एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कस्बे में चल रही अवैध गैस रिफलिंग पर भी चर्चा हुआ।बिना एलपीजी पास नम्बर चल रही गाडीयो पर कार्यवाही हेतू आरटीओ कार्यालय पर अधिकारियों पर बातचीत करने पर विचार किया गया।
दुर्घटनाओं से बचाव के बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें घरेलू गैस वितरकों द्वारा अपने उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की आवश्यक जांच कराई जाए ,प्रयुक्त गैस नली पर गैस सिलेंडर की स्थापना की गुणवत्ता की जांच कराई जाए ,मैरिज होम ,व्यवसायिक प्रतिष्ठान या होटल रेस्टोरेंट में गैस बैंक की स्थापना होनी चाहिए गैस वितरकों के द्वारा अपने उपभोक्ताओं रेस्टोरेंट मैरिज होम अन्य वल्ब में गैस ईंधन प्रयुक्त करने वाले स्थलों पर विजिट किया जाए ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए नियमित रूप से सुरक्षा क्लिनिक लगवाए जाएं ,मैरिज होम रेस्टोरेंट्स इनका प्रयोग करने वाले स्थान अग्निशमन यंत्रों को रखें संचालक अपने परिसर में उपयोग होने वाले एक सिलेंडर के साथ कई चूल्हा भट्टी नही जोड़े तथा उन्होंने बताया कि किसी भी एलपीजी समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर 1906 पर भी संपर्क कर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।