घोलेट में खेत की मेढ पर पुलाओ को लेकर लाठी भाटा जंग के बीच फायरिंग
पहाडी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी थाना क्षेत्र के गांव धोलेट मे दो पक्षो मे बुधवार को खेत की मेढ पर पुलाओ को लेकर जमकर पथराव के साथ फायरिंग का मामला प्रकाश मे आया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई है। तब जाकर मामला शांत हुआ है।
ग्रामीणो के अुनसार धोलेट निवासी सहीदा व लियाकत के बीच खेत की मेढ पर पूलाओ को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे कहा सुनी के बाद झगडे का रूप लिया देखते देखते जमकर पत्थराव के साथ फायारिग शुरू हो गई । गांव मे हडकंप मच गया।महिला बच्चो ने घरो मे घुसकर जान बचाई। फायरिंग की सूचना ग्रामीणे ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी जिस पर स्थानिय पुलिस मौके पर पहुची तब जाकर मामला शांत कराया। पुलिस फायरिंग मे किसी के हताहत होने की पुष्टि नही की है। लेकिन पुलिस मे किसी भी पक्ष ने रिर्पोट दर्ज नही कराई है। गाव मे मामले के निपटारे के लिए पंचायत का आयोजन की जानकारी मिली है।
शिवलहरी मीणा (थाना प्रभारी पहाडी) का कहना है कि - कन्ट्रोल रूम ने धोलेट गांव मे झगडे की सूचना दी जिस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुचा मामला शांत कराया। आपस में बच्चो को लेकर कहा सुनी बता रहे है। फायारिग की जानकारी नही है।अभी तक रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।