आदिबद्री पर्वत को सम्पूर्ण रूप से खनन मुक्त करवाने के लिए शुरू हुआ जनसंपर्क अभियान ग्रामवासियों में अबैध खनन को लेकर किया प्रदर्शन
डीग/भरतपुर/पदम जैन
ड़ीग -18 दिसम्बर साधु संतों और ग्रामीणों ने ड़ीग औऱ नगर तहसील मे स्थित आदिबद्री पर्वत पर हो रहे अनियंत्रित विनाशकारी खनन के विरोध में प्रदर्शन किया एवं जन संपर्क अभियान को प्रारम्भ कर समूचे आदिबद्री पर्वत को सम्पूर्ण रूप से खनन मुक्त कराने का निर्णय लिया है|
ग्रामीणों का कहना है कि अनेकों बार प्रशासन को आदिबद्री पर्वत पर हो रहे अनियंत्रित खनन व उससे स्थानीय जनमानस पर पड़ रहे दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा चुकी है लेकिन झूठे आश्वासन के अलावा अभीतक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है |
साधु संतों ने आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि कि सब ग्रामवासी एकजुट हो आदिबद्री पर हो रहे खनन के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार हो जाये व समूचे आदिबद्री पर्वत के संरक्षण, स्थानीय जनमानस के जीवन, पर्यावरण व जीव-जंतुओं एवं विश्वभर के कृष्णभक्तों की भावनाओं की रक्षा के लिए इस क्षेत्र को पूर्ण रूप से खनन मुक्त कर उक्त पर्वत को वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाय, तभी इसकी सम्पूर्ण सुरक्षा हो पाएगी | उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने आक्रोशित हो कर सर्वसम्मिति से इस अभियान में बड- चढ़ कर भाग लेने की बात कही व उक्त पर्वत पर हो रहे खनन के खिलाफ नारे लगाए एवं आदिबद्री को खनन मुक्त करवाने का संकल्प लिया ।