कोरोना जागरूकता विचार गोष्ठी आयोजित
डीग भरतपुर
डीग 20अक्टूबर - मास्टर आदित्येंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डीग में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री के नेतृत्व में राज्य भर में चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को कोरोना के प्रति जागरूक होने तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का संदेश दिया ।उन्होंने एक दूसरे व्यक्ति से 2 गज की उचित दूरी बनाए रखने बार-बार साबुन से हाथ साफ करने एवं मास्क लगाकर रहने की अपील की। इस मौके पर सह आचार्य डॉक्टर हेमा देवरानी ने भी स्वयंसेवकों को कोरोना महामारी के बचाव व कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित किया ।वहीं उन्होंने नो मास्क नो एंट्री का कड़ाई से पालन करने का भी आव्हान किया ।इस अवसर पर सुश्री श्वेता ,डॉ सतीश अग्रवाल, सुश्री पंकज कुमारी उपस्थित थी।
डीग से पदम जैन