भीषण गर्मी में पानी की समस्या बर्दास्त नहीं, किया जाएगा आंदोलन- शकील खान
कामां,भरतपुर(मुकेश कुमार)
कामां - भाजपा नेता शकील खान ने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान क्षेत्र के कई गाँवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, भाजपा नेता शकील खान ने कस्वां कामां, गोपालगढ़, गांव अरदुका, लाडमका, नंदेरा, नौनेरा, समदारा, लोहेशर आदि गाँवों में लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों के बारें में जाना। ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता शकील खान को अवगत कराया गया कि गर्मी का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन क्षेत्र में इस भीषण गर्मी की वजह से पीने के पानी की गंभीर समस्या क्षेत्र में बढ़ती जा रही है, यहाँ का स्थानीय प्रशासन एकदम नक्कारा हो चूका है उन्हें नेताओं के पीछे घूमने से फुरसत नहीं है। जनता को पीने के पानी के लिए पानी माफियों को बेहिसाब पैसा देना पड़ रहा है, आये दिन कामां-पहाड़ी में जनता धरना प्रदर्शन कर रही है, इसके बाबजूद जनता की कई भी सुनवाई नहीं हो रही है। भाजपा नेता शकील खान ने सभी क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जब कामां और राजस्थान में कमल खिलेगा तो सर्वप्रथम जनता की मुलभुत समस्याओं जैसे पानी-बिजली-सड़क-स्वास्थ्य जैसी समस्याओ को हल करने का काम किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा भाजपा नेता शकील खान का जगह-जगह माला-साफा पहनाकर कर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया। इस दौरे के दौराना भाजपा नेता के साथ माहिर आजाद, मौसम भौरी, सलीम नंदेरा, विष्णु राठौर, शकील खान, साहिल खान, अयूब समधारा, कैप्टन विजयपाल सिंह जुरहरा आदि ग्रामीण साथ रहे।