डीलरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी )
राजगढ़- सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में कृषि आदान विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कृषि अधिकारियों ने कृषि आदान विक्रेताओं को बीज नियंत्रण आदेश 1983, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं कीटनाशक अधिनियम 1968 की विस्तार से जानकारी प्रदान कराई। इस मौके पर नादान विक्रेताओं को नियमित रिकॉर्ड संधारण करने, कृषकों को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान सही दर पर उपलब्ध करवाने व लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि बिना अनुज्ञा पत्र के कोई व्यक्ति आदान बेचता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जायेगी। इस मौके पर उप निदेशक कृषि सूरजभान शर्मा, सहायक निदेशक मोहनलाल वर्मा, सहायक निदेशक कृषि विश्राम मीणा, कृषि अधिकारी देवकरण मीणा, बृजेंद्र गोयल, जितेंद्र फौजदार, दीनदयाल शर्मा व विनोद शर्मा सहित राजगढ व रैणी के डीलर मोजुद रहे।