मीणा को मिला शांति सद्भावना सम्मान विश्व शांति संगठन युनाइटेड नेशनल द्वारा किया सम्मान
थानागाजी, कोविड 19 के तहत् जन जन को जागरूक करने , घर घर जाकर मास्क वितरण व कोविडं 19 से बचाव हेतु सोसियल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग, होमस्टे के साथ ही पन्द्रह हजार मास्क वितरण व साठ हजार लोगों को जागरूक करने के एक सहासिक कार्य के तहत एल पी एस विकास संस्थान के सचिव व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा को विश्व शांति संगठन ( युनाइटेड नेशनल) के द्वारा शांति सम्मान से सम्मानित किया हैं , मीणा को यह सम्मान युनाइटेड नेशनल के संगठन की निदेशक लेहा किटागवा ने मेल के माध्यम से मीणा को भेजा है । मीणा वर्तमान में राजस्थान के अलवर, जयपुर व सीकर में जन सामान्य को पर्यावरण, जैविक खेती, आजिविका को को लेकर कार्य कर रहे हैं।
सुनील कुमार