उपखंड भुसावर उपखण्ड की दो गौशालाओं में खुरपका मुंहपका रोग का किया गया टीकाकरण
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड भुसावर की दो गौशालाओं में खुरपका मुंह पका रोग का टीकाकरण दल गठन करके किया गया। डॉ सुरेश चन्द धाकड़ ,नोडल अधिकारी एवं प्रभारी प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भुसावर ने बताया कि प्रथम दल में डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में नवीन कुमार शर्मा पशु चिकित्सा सहायक , चंद्रशेखर मोदी पशुधन सहायक, संतोष कुमार सैनी पशुधन सहायक तथा बृजेंद्र पांडे पशुधन सहायक ने श्रीराम गौशाला भुसावर में गोवंश का टीकाकरण किया। श्रीराम गौशाला भुसावर में आज कुल 160 गोवंश का टीकाकरण किया गया। शेष गौवंश वंश को कल टीकाकरण किया जाएगा।
दूसरी गौशाला श्री कालिया गौवंश सेवा समिति गौशाला अलीपुर के लिए डॉ विजय कुमार पहाड़िया वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में दल का गठन किया गया जिसमें मनोज फौजदार पशुधन सहायक, राजीव सिसोदिया पशुधन सहायक ,नवल किशोर जाटव पशुधन सहायक तथा मनोज कुमार पशुधन सहायक ने श्री कालिया गौवंश सेवा समिति गौशाला अलीपुर में कुल 257 गोवंश को खुरपका मुंहपका रोग के टीके लगाए, दोनों गौशालाओं में गौशाला प्रबंधन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। टीकाकरण करने से गोवंश को खुरपका मुंहपका रोग से बचा जा सकेगा।