सम्भागीय आयुक्त ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाताओं को दिलाई शपथ

Jan 25, 2024 - 18:04
Jan 25, 2024 - 19:11
 0
सम्भागीय आयुक्त ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाताओं को दिलाई शपथ

विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

भरतपुर, 25 जनवरी। जिलेभर में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरूवार को समारोहपूर्वक मनाया गया, जिला स्तरीय मुख्य समारोह सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया जिसमें श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों, विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नव मतदाताओं एवं अधिकाधिक वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार नवाचार किये जा रहे हैं जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग व्यक्तियों एवं दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान दिवस पर सुविधाऐं प्रदान कर मत देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की महती जिम्मेदारी है कि पात्र युवाओं को मतदाता सूची में शामिल कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि एसएसआर के तहत नव मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें साथ ही सम्बंधित अधिकारी सर्वे करवाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे। उन्होंने फॉर्म नम्बर 6, 7 एवं 8 के जरिए सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने एवं संशोधन के सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए अन्य लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में महती भूमिका है अतः महिलाएं भी चुनावों में बढ़चढ़ कर मतदान कर अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों को मतदान की शपथ दिलायी।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने विधानसभा आम चुनाव में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की सहभागिता एवं सहायता से जिले में चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र का आधार है अतः आप सभी लोकतंत्र के त्यौहार में सहभागी बनें और भय व प्रलोभन रहित मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि युवा जागरूक रहकर अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुडवा कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभायें। उन्होंने महिला मतदाताओं को जोडने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताते हुए नव मतदाताओं से आहृवान किया कि वे जागरूक रहकर मतदान करें जिससे लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा कायम रह सके। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों का आहृवान किया कि वे ऐसी प्रक्रिया सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से शेष न रहे जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता गीत ‘मैं भारत हूं‘ का वीडियो प्रसारण किया गया एवं वीडियों के माध्यम से वोटर हेल्प लाइन एप द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं उपयोग प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित*

समारोह में विधानसभा आमचुनाव में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों, विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसएसआर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले निर्वाचन विभाग के 12 कार्मिकों जिनमें व्याख्याता ओमप्रकाश खंटूेला, वरिष्ठ अध्यापक ओमवीर सिंह, फतेह सिंह, अध्यापक संदीप पाठक, सहायक प्रोग्रामर गौरव पाराशर, वरिष्ठ सहायक विपुल मीना, कनिष्ठ सहायक अंकुर जैन, एसीबीईओ रामवीर सिंह, प्रोफेसर डॉ0 निशा गोयल, ऐसोसिएट प्रोफेसर लै. डॉ. हरवीर सिंह डागुर, सीओ स्काउट देवेन्द्र कुमार मीना, सीओ गाईड सीमा रिजवी, 10 बीएलओ जिनमें अध्यापक देवेन्द्र मीना, बच्चू सिंह, अरविन्द कुमार पाराशर, कर्मवीर मीना, वरिष्ठ अध्यापक दिगम्बर सिंह, हरगोविन्द, देवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, प्रबोधक असर मौहम्मद एवं श्रीप्रकाश को एवं स्वीप प्रतियोगिता में निबन्ध, कविता एवं स्लोगन लेखन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 विद्यार्थी जिनमें श्रेया वर्मा, कनिष्का गर्ग, मुस्कान, तनिष्का सोनी, दलवीर सिंह, अर्जुन शर्मा, विवेक माहुरा, सचिन कुमार, मुस्कान तथा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 7 छात्राओं/कार्मिकों जिनमें भावना, प्रीति, सविता, साईना, सारिका, चांदनी, वेणु पाठक को पुरूस्कृत किया गया तथा नव मतदाता आरडी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा तनिष्का गर्ग व श्रेया वर्मा तथा एमएसजे कॉलेज के छात्र प्रशान्त कुमार सिंह, सचिन कुमार एवं दीपक सिंह को सम्मानित किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमल राम मीणा एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी दाताराम ने भी उपस्थितजनों को मतदान की महत्ता के बारे में बताते हुए अपने स्तर पर मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

*दिलायी शपथ-*

इससे पूर्व प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मतदाता शपथ समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में आम मतदाता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके लिए हमें भाषा, जाति, धर्म, लिंग सभी भेदभावों से दूर रहकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग करना चाहियेे। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर कमलराम मीना, जिला परिषद के सीईओ दाताराम, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार सहित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow