मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक करने और 25 नवंम्बर को वोट डालने हेतु प्रेरित करने के लिए दिव्यांगजनों द्वारा निकाली जाने वाली रैली उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल व सीईओ जिला परिषद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिव्यांगजनों द्वारा निकाली जाने वाली रैली में शामिल दिव्यांगजनो से मुलाकात व संवाद कर उनके प्रयासों की सराहना की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से 25 नवंबर को लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होकर वोट करने की अपील की। जिला स्वीप कॉर्डिनेटर ओमप्रकाश खुंटेला ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर बिजली घर चौराहा, मान सिंह चौराहा, मल्टी परपज स्कूल चौराहा से पुलिस लाइन होते हुए पुन: कलेक्ट्रेट पहुंची।