तीन दिवसीय गणगौर मेला महोत्सव का हरियाणवी रागिनी के साथ आगाज
जनूथर,भरतपुर (हरिओम सिंह )
जनूथर - कस्बा जनूथर में तीन दिवसीय गणगौर मेला महोत्सव के शुभारंभ में गुरुवार रात्रि को काजल चौधरी एंड पार्टी की ओर से हरियाणवी रागनी कार्यक्रम का डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुआ।विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सतीश बंसल रहे। मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि समय और परिस्थितियों को पहचानते हुए हमें अपने संस्कार एवं संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है।उन्होंने मेलों को भारतीय संस्कृति की पहचान बताते हुए मेलों को मिलाप और भाईचारे का प्रतीक बताया।रागिनी कार्यक्रम में काजल चौधरी व सुरेश बेनीवाल ने महाराजा सूरजमल व भक्त पूरणमल पर कंपटीशन रागनी सुना श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कलाकार संजना चौधरी उर्फ छोटी सपना,दीप्ति रावत मन्नू तंवर और रूबी चौधरी ने फिल्मी धुनों पर डांस कर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि बीरी सिंह चौधरी ने किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी सुमेर सिंह फौजदार ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली । कार्यक्रम में लाखन पहलवान, नटवर सिंह, विजेंद्र सिंह, करतार सिंह, वीरेंद्र सिंह ,राजेश, विश्वेंद्र सिंह ,मोनू ,कपिल सिंह, बंटू पाराशर , मुरारी बंसल , गुड्डू जैन, रोहती खंडेलवाल , मनीष बंसल मौजूद थे
आज निकलेगी गणगौर माता की सवारी:-वहीं कस्बा में आज गणगौर का मेला भरेगा जिसमें कस्बा के विभिन्न मार्गों से होकर गणगौर माता की सवारी निकलेगी।शाम 5बजे फूलडोल में बंब पार्टियों की ओर से रसिया गान होगा तो वहीं रात्रि को भजन कलाकार द्वारा भजनों का प्रस्तुतिकरण किया जावेगा।