विभाग की अनदेखी के चलते अस्पताल पर लटका ताला, ग्रामीणों ने दी आंदोलन व घेराव की चेतावनी
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) समीपवर्ती करनिकोट गांव के पशु चिकित्सालय में डॉक्टर , कंपाउंडर व चतुर्थ श्रेणी न होने से अस्पताल के ताला लगा हुआ है । नमो नमो मोर्चा जिला प्रभारी भीमराज यादव करनिकोट ने बताया कि यहा से डॉक्टर तबादले में पहले जा चुके हैं व कंपाउंडर 31 जनवरी 2032 को सेवानिवृत्त होने पर जगह खाली हो गई । बड़ी अजीब विडंबना है कि एक और तबादले में डॉक्टर पूर्व में ही जा चुके वही दूसरी ओर 31 जनवरी 2022 को कंपाउंडर सेवा निवृत्त होकर जा चुके है । वही चतुर्थ श्रेणी की माया देवी को भी समीप के गांव मुंडवाड़ा कला अस्पताल में भेज दिया गया ।
यहा तीन ही पद है जो तीनों ही अब रिक्त हैं । जिसके चलते पशु चिकित्सालय बंद होने के कारण पशु पालक परेशान हो रहे हैं। विभाग की अनदेखी का आलम से ग्रामीणों में भारी रोष है । नमो नमो मोर्चा जिला प्रभारी भीमराज यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इसका समाधान 5 दिन में नहीं हुआ तो आंदोलन व घेराव की चेतावनी दी गई है । उल्लेखनीय है कि मुंडावर तहसील का सबसे पुराना पशु चिकित्सालय करनिकोट गांव का है। चारों तरफ के गांव का यह मुख्य चिकित्सालय है। जो आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । वही देखने योग्य बात यह भी है की अस्पताल का दरवाजा बंद होने पर ग्रामीण चिकित्सालय के मुख्य गेट पर अपने शादी के कार्ड लगाकर जा रहे हैं ।