कचरा निस्तारण व जलभराव समस्या का होगा त्वरित समाधान : गीता खंडेलवाल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/हरीओम मीणा) कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने कामा कस्बे के कचरा निस्तारण व मोहल्लों में पानी निकासी की समस्या समाधान के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है| पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नगर पालिका अब विशेष अभियान चलाकर मोहल्लो व गलियों में फैले कूड़े कचरे को समय पर साफ करवा कर उसका निस्तारण करवाएगी वही गली मोहल्लों में अवरुद्ध हुए नालियों व नालों की सफाई करवाकर पानी निकासी की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी जिससे गली मोहल्लों में कीचड़ व जलभराव की समस्या से निजात मिल सके इसके लिए सफाई कर्मचारियों को विशेष निर्देश दे दिए गए हैं पालिकाध्यक्ष ने कस्बे वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके गली मोहल्ले में कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं या जल निकासी नहीं हो रही है तो अपने वार्ड पार्षद को इस समस्या के बारे में समय पर अवगत कराएं यदि फिर भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी या स्वयं मुझसे संपर्क कर समस्या से अवगत कराएं आपकी समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा|