गुर्जर समाज की बैठक में आरक्षण आन्दोलन पर चर्चा
बयाना भरतपुर
बयाना,13 अक्टूबर। गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज की बैठक गांव अडडा में जिला परिषद सदस्य रहे राजाराम अडडा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विजयसिहं बैंसला व भूराभगत सहित आरक्षण आन्दोलन संघर्ष समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। स्थानीय आरक्षण आन्दोलन के सदस्य हरीराम अमीन व हरीकिशनसिहं के अनुसार बैठक में गुर्जर आरक्षण आन्दोलन व गुर्जर समाज की मांगो को लेकर चर्चा करते हुऐ शासन व प्रशासन पर वादाखिलाफी के आरोप लगाऐ। बैठक में मौजूद लोगो का कहना था कि गुर्जर समाज व सरकार के बीच वर्ष 2006 में हुऐ समझौते की अभी तक सरकार ने पालना नही की है और ना ही बैकलाॅक की भर्तीया ही की जा सकी है। ना ही अभी तक उनके आरक्षण को केन्द्र सरकार की ओर से 9 वीं अनुसूची शामिल किया जा सका है। वक्ताओ ने कहा कि रीट व नर्सिग भर्ती में भी पांच प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग करते हुऐ आगामी 17 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के मलारना डुगर मे होने वाले आन्दोलन में अधिक अधिक संख्या में शामिल होने व कर्नल बैंसला का साथ देने का निर्णय लिया गया। बैठक में मानसिहं,कल्याणसिहं,भगवानसिहं,शिवसिहं,राजहंस पहलवान, अभयसिहं व शिवसिहं,हेमन्द्र आदि मौजूद रहे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट