किराना व्यापारी पर चाकुओं से हमला कर किया गंभीर घायल: व्यापारी हंसराज गुर्जर का जयपुर एसएमएस चिकित्सालय के चरख भवन में चल रहा उपचार
नारायणपुर (कोटपुटली-बहरोड/ राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बे के पुलिस के पास देव किराना स्टोर का व्यापारी हंसराज गुर्जर पुत्र मूलाराम गुर्जर मंडाला तन नारायणपुर निवासी रात को नौ बजे दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर महेश पोसवाल के मकान के पास हमलावारों ने पीछे से वार कर आगे मोटरसाइकिल लगा कर व्यापारी हंसराज गुर्जर को गिरा दिया। उसके बाद उसके उपर चाकू और पंजे से हमला कर दिया जिससे व्यापारी हंसराज गुर्जर की एक आंख बाहर निकल आने व नाक तथा कई जगह चाकू व पंजे से हमला करना बताया गया है। उसके बाद जहां हमलावरों को घटना स्थल के पास वाले मकानों के लोगों को आवाज आने से वह बाहर निकल आए और हमला वार हमला कर के मौके से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए।
आरोपी रुपए के बैग को छीनकर भाग गए जिसमें 150 लाख रुपए बताए गए हैं।घाय ल को नारायणपुर चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।घायल हंसराज गुर्जर की हालत गंभीर होने से जयपुर रैफर कर दिया गया। सुबह जैसे ही किराना व्यापारी हंसराज गुर्जर पर लूट पाट मारपीट की खबर सुनते ही कस्बे के व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर रामलीला रंगमंच पर एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस रात से ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में लगी हुई है तथा आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है । पीड़ित हंसराज गुर्जर का चरक भवन जयपुर में उपचार चलना बताया गया है। पिडित पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।धरना स्थल पर पूर्वयातायात कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रोहिताश शर्मा अंकुर दायमा राकेश दायमा अन्य जन्म प्रतिनिधि पहुंचे और कड़ी निंदा की साथ ही साथ घोषणा की की क्षेत्र को अपराधियों का गढ़ नहीं बनने दिया जाएगा आम जनता का सहयोग और समर्थन चाहिए इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों ने चार दिन का समय मांगा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी