बिजली कटौती को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज): उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को मसारी रोड स्थित धूंध कुटी शनिदेव मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में अहिंसा सर्किल होते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंचे जहां राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। उपखंड कार्यालय के रीडर को राजपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया कि इन दोनों कठूमर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत कटौती लगभग 8 घंटे हो रही है जिसके कारण किसान वर्ग,व्यापारी, विद्यार्थी तथा रोगी सहित आमजन परेशान है। तथा बिजली के बिल में फ्यूल चार्ज बढ़ा हुआ है। विद्युत कटौती तथा फ्यूल चार्ज वापस लेकर आम जनता तक राहत पहुंचने की मांग की गई। अन्यथा विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन दिए जाने की चेतावनी दी गई। इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री प्रदीप जैन, पूर्व राज्य मंत्री मंगलम कोली,पूर्व विधायक रमेश खींची,पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष सतीश चौधरी, पंकज कटारा, नरसी किराड़, मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज सहित भाजपा के वरिष्ठ तथा युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।