देश की एकता और अखंडता के लिए 1600 किमी की पदयात्रा पर निकले पदयात्री पहुंचे बयाना
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) देश की एकता व अखंडता और विश्वशांती का संदेश लेकर अलीगढ से सोमनाथ की 16 सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले पदयात्री युवक आज शाम को जब बयाना पहुंचे तो बयाना में उनका स्वागत सत्कार किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे उमंग कुमार ने बताया कि वह चार दिन पूर्व उत्तरप्रदेश के अलीगढ शहर से पैदल चलकर आज बयाना पहुंचे है और अब हिण्डौन व कोटा होते हुए उज्जैन के ओमकालेश्वर धाम और वहां से गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचकर विश्वशांती व देश की एकता व अखंडता और विश्वशांती की कामना करते हुए यात्रा विसर्जित करेंगे।