विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएसटी टीम की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही: अवैध शराब के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार,अवैध शराब जब्त
भरतपुर,राजस्थान
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए जिला भरतपुर में अवैध शराब व हथकड शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमे अलग-अलग स्थानों से 495 पव्वा देशी, 40 पव्वा अंग्रेजी व 12 बोतल बीयर को जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
1. थाना गहनोली मोडः- डीएसटी टीम ने आसूचना संकलन व मुखविर की सूचना पर थानाधिकारी पृथ्वीसिंह उ.नि. मय जाप्ता द्वारा बृजवासी होटल रूपवास रोड पर गस्त के दौरान दो व्यक्ति रोड के किनारे प्लास्टिक के कट्टे में अवैध शराब ले जाते हुये दिखाई दिये जो पुलिस को वावर्दी देख भागने लगे पुलिस जाप्ता की मदद से पीछा कर पकडा। पकडे गये व्यक्तियों से नाम-पता पूछा तो उन्होने अपने नाम 1. देवेन्द्र कुमार पुत्र हाकिमसिंह उम्र 30 साल जाति गुर्जर निवासी गढी थाना गहनौली मोड व 2. कल्याणसिंह पुत्र राजाराम उम्र 45 साल जाति गुर्जर निवासी साहनपुर थाना सदर धौलपुर बताया। आरोपियों के कब्जे से 213 पव्वा अवैध देशी शराब, 40 पव्वा अंग्रेजी शराब व 12 बीयर बोतल के गिरफ्तार कर मु0नं0 02/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
इसीप्रकार ऐदलसिंह स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा फतेहपुर मोड के पास गस्त के दौरान अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी पदमसिंह पुत्र भंवरसिंह उम्र 45 साल जाति जाटव निवासी खानुआ थाना गहनौली मोड के कब्जे से 90 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
2. थाना सदर बयानाः- ऐदलसिंह स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा गांव पिदावली में गस्त के दौरान अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी राकेश पुत्र गोविन्द जाति गुर्जर निवासी पिदावली थाना सदर बयाना के कब्जे से 96 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।
3. थाना उद्योगनगरः- हरीओम स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा गांव जघीना में गस्त के दौरान अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी 1. वीरवल पुत्र टुण्डीराम उम्र 53 साल व 2. नहनी पत्नी बीरवल उम्र 48 साल जातियान जाट निवासी जघीना थाना उद्योगनगर के कब्जे से 96 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर धारा 19/54, 54ए आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया हैं।