पत्रकारों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
बानसूर (गोपाल कृष्ण स्वामी) बानसूर । जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार इकाई बानसूर ने ब्लॉक अध्यक्ष सुनील दत्त रांगेरा के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने लक्ष्मणगढ़ में पत्रकार गिरिराज सोलंकी के साथ मीडिया कवरेज के दौरान हुई हाथापाई की कोशिश के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा हैं। ब्लॉक अध्यक्ष रांगेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को लक्ष्मणगढ़ - राजगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा के निजी सहायक मोनू शर्मा द्वारा मीडिया कवरेज के दौरान पत्रकार गिरिराज सोलंकी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ हाथापाई करनें की कोशिश की गई थी। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जार इकाई बानसूर ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। तो वही जिला सह सचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस प्रकार का कुठाराघात सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला सह सचिव मुकेश शर्मा,अध्यक्ष सुनील रांगेरा ,सचिव कुमार अंकेश, उपाध्यक्ष अमित यादव, सुरेश सैनी, कोषाध्यक्ष रमाकांत शर्मा,सह सचिव गोपाल कृष्ण स्वामी व सतीश शर्मा मौजूद रहे।