50000 लीटर क्षमता की टंकी व सीसी सड़क सहित लाखों के विकास कार्यों का राज्यमंत्री गुढ़ा ने किया शिलान्यास
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/सुमेरसिंह राव) गुड़ा ढहर की जागीरदार वाली की ढाणी में बुधवार को नवनिर्मित राधा गोविंद मंदिर सड़क एवं राजकीय पहाड़ी पर 50 हजार लीटर पानी की टंकी का शिलान्यास समारोहपूर्वक मुख्य अतिथि सैनिक कल्याणम राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा व विशिष्ट अतिथि सरपंच रोहिताश सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा के पिता रामनिवास शास्त्री ने की जबकि विशिष्ट अतिथि सरपंच रोहिताश सैनी, सुरेश मीणा, पार्षद राजेंद्र मारवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सतपाल सिंह गुड़ा ,पूर्व प्रधान महेंद्र शर्मा कांकरिया, श्रवन वैद्य ,ख्यालीराम गठीला, विजेंद्र सिंह गुढा ,बहादुर सिंह ,पीडब्ल्यूडी एईएन महेश शर्मा आदि थे। कार्यक्रम के साथ ही भोज का आयोजन भी रखा गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री गुढा ने कहा कि उमेश शर्मा और रमेश शर्मा ने अपने पिता का सपना साकार करते हुए भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है जिसे आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि जागीरवाला की ढाणी का हमेशा से ही गुड़ा गांव के विकास में अहम योगदान रहा है। यहां के पूर्वजों के सेवा कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागीरवाला के विकास के लिए मैं हमेशा सहयोग करता रहूंगा। वही डॉक्टर राजकुमार शर्मा के पिता रामनिवास शास्त्री ने कहा कि जागीरवाला परिवार को मेरे घर के सामान समझता हूं। इस परिवार द्वारा किए गए मंदिर निर्माण को लोग सदियों तक याद रखेंगे। राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान सांवरमल ,मुकेश शर्मा, रामूस्वामी, चंदू चोटिया ,प्रेम प्रकाश प्रधान शीथल ,राजेश खटाना किशोरपुरा ,शीशराम खटाना, सुधीर मीणा, मुकेश लूनियां संजय छऊ ,दीनदयाल धोलाखेड़ा ,मोनूसिंह शेखावत कृष्ण, सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।