शहीद के नाम पर विद्यालय का नामकरण किये जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
जनूथर,भरतपुर(हरिओम सिंह)
जनूथर - मंगलवार को कस्बा जनूथर में तहसील कार्यालय पर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार दुष्यंत कुमार शर्मा को भाजपा नेता सतीश बंसल एवं मंडल अध्यक्ष परभाती सिंह के नेतृत्व में शहीद प्रतापसिंह के नाम पर कस्बा के विद्यालय के नामकरण के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के दौरान बताया कि ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर किये जाने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से बार-बार मिला गया।इसके बावजूद शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की ओर से शहीद को वाजिब सम्मान देने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन सौंपते समय कस्बावासियों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिवस तक शहीद के नाम पर विद्यालय का नामकरण नहीं हुआ तो शहीद की प्रतिमा के समक्ष ग्रामींण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद के परिवार के साथ आंदोलन किया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बीरीसिंह चौधरी , रमेश लवानिया , बलवीर सिंह , बने सिंह जाटव , मदन जैन , लाला पंडित , विश्वेंद्र सिंह , राजेश आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।