स्पेक्ट्रा संस्था ने जन जागरूकता के साथ किया मास्क, सेनेटाइज़र, एवं खाद्य सामग्री का वितरण
अलवर
दिनाक 27-05-2020 को स्पेक्ट्रा संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि संस्था ने अब तक ग्रामीण एरिया मे 25768 मास्क वितरण कर लोगो को समझाइस की और लोगो से आग्रह किया की जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगा कर निकले या साफी का प्रयोग करे ! संस्था ने ग्रामीण एरिया मे स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों, पशु सखी, समूह सखी, अधिकार सखीयों के सहयोग से एवं संस्था के कार्यकर्ताओ द्वारा लोगो को जो कि दुकानों, नुक्कड़, चौपाल पर बैठे हुए लोगो को सोसियल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) के बारे मे बताया और समझाया कि अभी तक इस बीमारी का इलाज केवल सोसियल डिस्टेंस ही एक मात्र विकल्प है
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सतीश रावत द्वारा बताया गया कि ब्लॉक - किशनगढ़बास और उमरैण के कुल -125 गाँवों से स्वयं सहायता समूहों की मदद से अभी तक 105 किवींटल अनाज इक्क्ठा किया जा चुका है जिसके द्वारा 10 अनाज बैंक तैयार किये गए, जो कि गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगो को आटा पिसवा कर वितरित किया जा चूका है और यह कार्य निरन्तर प्रयासरत भी है! इस कार्य मे संस्था के कार्यकर्ता - देवेन्द्र गौतम, सीताराम, जुमरखान दीपक, दीप्ति, लवली, हुकम चंद, करण सिंह का सहरानीय सहयोग रहा !