जन जीवन कल्याण संस्थान द्वारा सी एच सी बडौदा मेव ओर लक्ष्मणगढ़ में मैडिकल किट का किया वितरण
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा एव स्वास्थ को ध्यान में रखते हुवे संस्थान ने बजाज एव कराई के सहयोग से डा धीरेन्द्र खंडेलवाल को एक मैडिकल किट उपलब्ध कराई जिसमे 10 सेनिटाइजर, 100 मास्क,50 हैण्डवास एव 25 साबुन दिए गए
बडौदा मेव अलवर
श्री जन जीवन कल्याण संस्थान द्वारा बजाज एव चाइल्ड् राइट एण्ड यू के सहयोग से अलवर जिले के बडौदा मेव के सी एच सी चिकित्सा प्रभारी डॉ धीरेन्द्र खंडेलवाल को चल रही कोरोना महामारी के बचाव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा एव स्वास्थ को ध्यान में रखते हुवे संस्थान ने बजाज एव कराई के सहयोग से डा धीरेन्द्र खंडेलवाल को एक मैडिकल किट उपलब्ध कराई जिसमे 10 सेनिटाइजर, 100 मास्क,50 हैण्डवास एव 25 साबुन दिए गए ।
संस्थान कोडिनेटर कुमकुम शर्मा ने संस्थान के बारे में भी बताया संस्थान ने अब तक लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के दो सी एच सी गोविंन्दगढ़ व बडौदामेव एक पी एच सी सेमलाखुर्द एव 6 उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी ओर पन्द्रह गावो की आंगनबाड़ी ओर आशासहयोगिनी को भी यह सामान वितरण किया गया ।
डा धीरेन्द्र खंडेलवाल ने बताया श्री जन जीवन कल्याण संस्थान द्वारा जो मैडिकल किट वितरण की है एव जनता के हित एव स्वास्थ्य कर्मचारियों के सुरक्षा एव स्वास्थ को धान में रखते हुए बहुत ही सरानीय काम किया है ।
इस मौके पर संस्थान के कार्यकर्ता मुकेश शर्मा एव रामहरी के द्वारा भी इसमें सहयोग प्रदान किया।
बड़ोदामेव से रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट