लक्ष्मणगढ़ अब उपेक्षा का शिकार: दो माह से एसडीएम नहीं, लोग हुए परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) जिले में सबसे बड़ा उपखंड पहचान रखने वाला उपखंड मुख्यालय लक्ष्मणगढ़ अब उपेक्षा का शिकार होता नजर आ रहा है। गत दो माह से लक्ष्मणगढ़ उपखंड पर महत्वपूर्ण अधिकारी का पद रिक्त पडा हैं। तबादला सूचियां भी जारी हो रही है। लेकिन सरकार ने लक्ष्मणगढ़ के लिए अधिकारी नियुक्त नहीं किया। यहां कार्यरत उपखंड अधिकारी का तबादला कर दिया गया। उनके रिलीव होने के बाद से ही कठूमर उपखंड अधिकारी को लगाया हुआ है। हालांकि इनके तबादले के बाद भी सरकार ने आरएएस के तबादलों की सूची जारी की थी, लेकिन लक्ष्मणगढ़ उपखंड पर किसी को भी नहीं लगाया। उपखंड अधिकारी का पद रिक्त होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। राजस्व संबंधी कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। आमजन को छोटे-छोटे कार्य के लिए भटकते देखे गए हैं। वर्तमान में कठूमर उपखंड अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज एसडीएम का दिया हुआ है।