नहीं थम रहा नलों से गंदा पानी आने का सिलसिला
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 मालाखेड़ा रोड पर पिछले एक माह से नलों में कीचड़ युक्त गंदा एवं बदबूदार नाली का पानी सप्लाई का सिलसिला अभी थमा नहीं है। नलों से आ रहे गंदे पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। समस्या से निजात पाने के लिए शिकायत बदस्तूर जारी होने के बावजूद इसके समस्या का हल नहीं हो रहा है। समस्या से परेशान लोगों का कहना है कि जल्द ही वे पानी के मुद्दे पर न केवल आंदोलन करेंगे। बल्कि नगर भ्रमण के दौरान विधायक, नेताओं का घेराव करेंगे।
कस्बे की पुराने बस स्टैंड से नगरपालिका के दो वार्ड ऐसे हैं। जहां रहने वाले लोग एक महीने से गन्दे पानी की समस्या झेल रहे हैं। वासियों ने जानकारी देते बताया कि हमने नल जल योजना के द्वारा कनेक्शन कराया हुआ है। और प्रतिमाह हम बिल जमा कराते हैं ।और विगत एक महीने से गंदा और बदबूदार पानी को हम कार्य में नहीं ले रहे है। पानी पीने लायक तो होता नहीं लेकिन हम नहाने में भी इस गंदे पानी को नहीं ले रहे हैं।
राघवेंद्र सिंह जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता का कहना है कि- पिछले दिनों नगर पालिका प्रशासन द्वारा नालो की सफाई के दौरान कोई नल कनेक्शन टूट कर गंदे नाले में पड़ा हुआ है। रोज जगह-जगह अंदेशा होने पर खुदाई कर लाइन को चेक किया जा रहा है। पुरजोर कोशिश की जा रही है। विभागीय कर्मचारी लगे हुए हैं। शीघ्र ही गंदे पानी से निजात मिलेगी।