डीएसटी टीम के सहयोग से कुल 15 वाछित मुलजिम गिरफ्तार व 1 विधि से सघर्षरत बालक निरूद्व
सीकरी (शैलेंद्र गर्ग) सीकरी थाना पुलिस ने स्पेशल टीम क़े साथ अपराधियों की पकड़ को अभियान चला पंद्रह आरोपियों को विभिन्न मामलो मे गिरफ्तार किया और एक बालक को विधि संघर्षरत निरुद्ध किया। थानाधिकारी गौरव सेन ने बताया कि अलग-अलग टीमो का गठन कर फरार वाछित मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु थाना से रवाना किया गया तो दोराने तलास पोक्सो एक्ट मे विधि से सघर्षरत बालक युवराज पुत्र सूरजभान उर्फ सूरज निवासी रामगढ बास झंझार को निरूद्वीकरण के सरक्षण मे लिया गया।दूसरी टीम ने मुखवीर की सूचना पर वाछित मुलजिम सूबेदार उर्फ सुब्बा पुत्र पोला निवासी तेस्की को गिरफ्तार किया। तीसरी टीम ने एक मुकदमे मे वांछित मुलजिम वसीम पुत्र सूबेदार को सब जेल डीग से प्राप्त कर हिरासत पुलिस मे लिया गया। चौथी टीम ने आर्म्स एक्ट मे वाछित मुलजिम राहुल पुत्र जहान जाति मेव निवासी जटटवास थाना सीकरी को सब जेल डीग से अनुसंधान हेतु प्राप्त कर बाद गिरफ्तार किया जाकर हिरासत पुलिस मे लिया गया है। पांचवी टीम ने मुखवीर खास की सूचना पर दबिस देकर गाव कुकरपुरी से वाछित मुलजिम बसीर पुत्र सुल्तान निवासी कुकरपुरी को डिटेन किया गया था। छटवी टीम ने मुखबीर खास की सूचना पर दबिस देकर गाव कीडानेर व गांव कठोल से स्थाई वारन्टी महमूद पुत्र सत्तार निवासी कीडानेर थाना जुरहरा तथा विक्की उर्फ जुबेर पुत्र इदरीश निवासी कठोल थाना पहाडी को स्थाई वारन्टी होने पर गिरफ्तार किया गया। सातवीं टीम ने जाकर हिरासत पुलिस मे लिया गया। सातवीं टीम ने वाछित मुलजिमान असरफ पुत्र भप्पू निवासी पीरुका, शब्बीर पुत्र जफरू निवासी पीरूका और इस्लाम उर्फ बरखण्डी पुत्र आसीन निवासी पीरूका को गिरफ़्तार किया और आठवीं टीम ने आरिफ और तारीफ़ पुत्र नवल निवासी गावड़ी को, नवी टीम ने सैकुल पुत्र आसू और मुस्तकीम उर्फ़ काला पुत्र नबाब निवासी अहलवाड़ी तथा दसवीं टीम ने रफीक पुत्र सम्मी निवासी जाघावली शेरगढ़ को गिरफ्तार किया जो कि तीन हजार क़ा इनामी बदमाश हे। पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों मे ह्ड़कंप मच गया था।