मुख्यमंत्री और एनजीटी विभाग के रोक के बावजूद खनन सामग्री के लोडिंग का कारोबार धड़ल्ले से जारी
पहाड़ी के नागल क्रेशर जोन में दिन-रात ओवरलोडिंग से भरे खनन सामग्री का माल निकासी हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री के 15 दिवसीय अभियान की पोल खोल कर रख दिया है
पहाड़ी (डीग) डीग जिले के कामा विधानसभा में पहाड़ी तहसील के नांगल क्रेशर जोन में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग का कारोबार रोक के बावजूद धड़ल्ले से जारी है जिस खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है
राजस्थान के मुख्यमंत्री 15 दिवसीय अभियान के तहत खनन के कारोबार पर रोक है दूसरी तरफ एनजीटी विभाग ने लोडिंग पर भी रोक लगा रखी है उसके बावजूद राजनीतिक रसछखात के चलते एवं स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से अवैध खनन ओवरलोडिंग का कारोबार जारी है रात दिन खनन सामग्री से भारी वाहन डंपर किसी सामग्री लेकर धड़ले से निकल जा रहे हैं जिनको पुलिस रोक पा रही है ना खनिज ही विभाग रोक पा रहा है परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण ओवरलोडिंग खनन सामग्री से भरे डंपर धड़ले से निकल रहे हैं यह सब खेल मिली भगत से किया जा रहा है खनन कारोबारी का कहना है यह सारा कारोबार स्थानीय रॉयल्टी ठेकेदार के रसूखात चल रहा है इस कारोबार में रॉयल्टी अवैध वसूली का खेल भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है